आपत्तिजनक पोस्ट से भड़का अग्रवाल समाज: युवक पर FIR दर्ज करने की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

आपत्तिजनक पोस्ट से भड़का अग्रवाल समाज: युवक पर FIR दर्ज करने की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

सूरजपुर।सोशल मीडिया पर कुनकुरी के एक युवक द्वारा अग्रवाल समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक और नफरत फैलाने वाली पोस्ट से पूरे समाज में गहरा आक्रोश है। शुक्रवार को समाज के सैकड़ों पदाधिकारी व सदस्य थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने सीएसपी एसएस पैकरा, तहसीलदार सूर्यकांत साय और थाना प्रभारी विमलेश दुबे को ज्ञापन सौंपा।अग्रवाल समाज सूरजपुर के अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल, सचिव राजेश महलवाला, संभागीय महासभा के महामंत्री सुनील अग्रवाल और नपा उपाध्यक्ष शैलेष गोयल ने कहा कि कथित कांग्रेस नेता बताने वाला युवक विनय सिंह फेसबुक पर अग्रवाल समाज को लेकर घृणित व भड़काऊ बातें लिख रहा है। यह पोस्ट समाज में वैमनस्य फैलाने, शांति भंग करने और अन्य जातियों के बीच नफरत पैदा करने का प्रयास है।अग्रवाल सभा सूरजपुर, अग्रसेन समिति, नवयुवक समिति, मारवाड़ी युवा मंच और अग्रवाल युवा सम्मेलन के पदाधिकारियों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए इसे “संकीर्ण मानसिकता का प्रतीक” बताया। उन्होंने साफ चेताया कि यदि युवक पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो समाज चुप नहीं बैठेगा और चरणबद्ध तरीके से बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। इसके तहत नगर में शांति मार्च, विरोध प्रदर्शन और बाजार बंद जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं।ज्ञापन सौंपने वालों में संजय केजरीवाल, प्रवेश गोयल, मुकेश गर्ग, विरेन्द्र बंसल, उमेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, विकास जैन, सुमित मित्तल, गौरिश जिंदल, संस्कार अग्रवाल, संजय जैन, बजरंग गर्ग, विकास अग्रवाल, सतीश जैन, जय भगवान अग्रवाल, नरेश मित्तल, राजेश मित्तल, आकाश अग्रवाल, सोनू जैन, सूरज अग्रवाल, अजय मित्तल, अजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, हर्ष पालिवाल, भीमसेन मित्तल, आशीष कुमार, नवीन अग्रवाल, सुनील जैन, मनोज अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, गौरव महलवाला, अवधेश गोयल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।