आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा: 27 जुलाई को जिले के 38 केंद्रों पर 15,819 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश
परीक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, उड़नदस्ता दल रखेंगे कड़ी नजर, व्यापमं गाइडलाइन का पालन अनिवार्य
अम्बिकापुर।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा 27 जुलाई 2025 को आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (एबीए25) की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने शनिवार को जिला कलेक्टरेट में समीक्षा बैठक की। जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11:00 से 1:15 बजे तक होने वाली इस परीक्षा में 15,819 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बैठक में एएसपी श्री अमोलक सिंह ढिल्लो, नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षक और उड़नदस्ता दल मौजूद रहे।
कलेक्टर के कड़े निर्देश: पारदर्शिता और सुरक्षा पर जोर
कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। व्यापमं की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो। उड़नदस्ता दल सक्रिय रहकर केंद्रों के बाहर और भीतर निगरानी रखें ताकि किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई हो। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, फ्रिस्किंग प्रक्रिया लागू करने और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए महिला कर्मचारियों की तैनाती अनिवार्य होगी। एएसपी श्री ढिल्लो ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर दो पुलिस जवान तैनात होंगे और पर्यवेक्षकों के साथ एक जवान मौजूद रहेगा।
परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश
व्यापमं के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। सुबह 10:45 बजे केंद्र का मुख्य द्वार बंद हो जाएगा। हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े, चप्पल पहनें। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आभूषण, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि वर्जित हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ मतदाता पहचान पत्र, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड जैसे मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले और समाप्ति के आधा घंटा बाद बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। कलेक्टर ने अभ्यर्थियों से व्यापमं के प्रवेश पत्र में दिए निर्देशों का पालन करने की अपील की है ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो।