आबकारी उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई, करीब 1.5 लाख की नशीली इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार
अम्बिकापुर 04 जून 2025 ब्रेकिंग।सरगुजा जिले में नशे के खिलाफ आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। गांधीनगर थाना क्षेत्र में नशीली इंजेक्शन की तस्करी के आरोप में बंटी राव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 850 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार जिला सहायक आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना थी कि गांधीनगर थाना क्षेत्र का निवासी बंटी राव अवैध रूप से नशीली इंजेक्शन की बिक्री में लिप्त है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी उड़न दस्ता टीम ने मौके पर छापा मारा और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बहरहाल आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है। विभाग की ओर से ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी ताकि क्षेत्र को नशा मुक्त किया जा सके। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए आबकारी विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई को सराहा है।