उड़ीसा से पकड़ा 'गांजा किंगपिन': 4.2 किलो तस्करी रैकेट ध्वस्त, मुख्य आरोपी भगवान सेठी सलाखों के पीछे

उड़ीसा से पकड़ा 'गांजा किंगपिन': 4.2 किलो तस्करी रैकेट ध्वस्त, मुख्य आरोपी भगवान सेठी सलाखों के पीछे

बलरामपुर। वाड्रफनगर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत दर्ज अपराध क्रमांक 188/2025 में मुख्य आरोपी भगवान सेठी को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को रामानुजगंज जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस को 10 अक्टूबर की रात सूचना मिली थी कि कोरबा से बनारस जा रही शिव शक्ति महिंद्रा बस में दो व्यक्ति गांजा लेकर यात्रा कर रहे हैं। चौकी के सामने बस रोककर तलाशी ली गई। अपर बर्थ पर बैठे नीतीश चंद्र (19 वर्ष, निवासी मिर्जापुर, ) और दीपक शर्मा (24 वर्ष, निवासी सोनभद्र,श) के पास से 4.200 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों को 11 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा उड़ीसा से खरीदा था और उत्तर प्रदेश में बेचने जा रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देश पर उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में टीम उड़ीसा भेजी गई। वहां से मुख्य विक्रेता भगवान सेठी निवासी थाना नारला, जिला कालाहांडी को हिरासत में लिया गया।पूछताछ में सेठी ने स्वीकार किया कि उसने 16,000 रुपये फोनपे पर लेकर 4 किलोग्राम गांजा सप्लाई किया था। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट से रिमांड प्राप्त की गई और जेल भेजा गया। उसकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।कार्रवाई में उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, आरक्षक अंकित जायसवाल और संतोष गुप्ता की भूमिका रही।