एक यूनिट रक्त… किसी की पूरी ज़िंदगी रेडक्रॉस दिवस पर सूरजपुर में 7 मई को विशाल रक्तदान शिविर, जन-जन से सहभागिता की अपील

जिला अस्पताल परिसर में होगा आयोजन, प्रशासनिक व सामाजिक हस्तियाँ रहेंगी मौजूद
सूरजपुर 06 मई 2025 ।जब कोई जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहा हो, तब एक यूनिट रक्त उसकी सांसों की डोर को थाम सकता है। इसी भाव को केंद्र में रखते हुए 7 मई को अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर सूरजपुर जिला चिकित्सालय परिसर में एक महाविशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन रेडक्रॉस सोसायटी सूरजपुर द्वारा किया जा रहा है, जो वर्षों से आपदा, बीमारी और संकट की घड़ी में सेवा के प्रतीक के रूप में कार्य कर रही है।
मानवता की सेवा को समर्पित आयोजन
इस वर्ष भी रेडक्रॉस ने अपने सेवा धर्म को आगे बढ़ाते हुए रक्तदान जैसे पवित्र कार्य को जनांदोलन में बदलने का संकल्प लिया है। शिविर का मुख्य उद्देश्य न केवल रक्त एकत्र करना है, बल्कि समाज को यह जागरूक संदेश देना है कि “रक्तदान, महादान ही नहीं – जीवनदान है।”
रक्त की एक बूंद कई ज़िंदगियों की मुस्कान बन सकती है
भारत में हर वर्ष हजारों मरीज समय पर रक्त न मिलने के कारण दम तोड़ देते हैं। ज़्यादातर मामले दुर्घटनाओं, प्रसव, थैलेसीमिया व अन्य जटिल बीमारियों से जुड़े होते हैं। ऐसे में समय पर दिया गया रक्त एक पूरे परिवार को टूटने से बचा सकता है।
हर धर्म, जाति, वर्ग से परे—यह अभियान केवल मानवता का है
शिविर में भाग लेने के लिए सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति ने स्पष्ट किया है कि इसमें भागीदारी के लिए कोई सामाजिक, धार्मिक या वर्गीय भेदभाव नहीं है—यह केवल इंसानियत के लिए एकजुट होने का अवसर है।
यह रहेंगे मौजूद
इस विशेष अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन श्री बाबूलाल अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री ओंकार पांडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिलदेव पैकरा, सिविल सर्जन डॉ. अजय मरकाम सहित रेडक्रॉस प्रबंध समिति के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहेंगे।
इन सभी ने संयुक्त रूप से नागरिकों से अपील की है कि वे समय निकालकर इस महाअभियान में भाग लें और “एक यूनिट रक्त देकर अनगिनत दुआओं के भागीदार बनें।”
रक्तदान: सुरक्षित और लाभकारी प्रक्रिया
चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार एक स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में रक्तदान कर सकता है। यह न केवल किसी की जान बचाने में मदद करता है, बल्कि रक्तदाता के लिए भी यह हृदय और लिवर को सक्रिय रखने, आयरन संतुलन बनाए रखने जैसी स्वास्थ्यवर्धक क्रियाएं उत्पन्न करता है। नियमित रक्तदान करने वाले लोग हृदय रोग, स्ट्रोक व कुछ प्रकार के कैंसर से भी कम प्रभावित होते हैं।
युवाओं में दिख रहा उत्साह
इस शिविर को लेकर युवाओं, शिक्षकों, व्यापारी संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिविर का प्रचार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य से जुड़ सकें।
कब और कहां:
तिथि: 7 मई 2025, मंगलवार
समय: प्रातः 10:00 बजे से
स्थान: जिला चिकित्सालय परिसर, सूरजपुर
आपका एक निर्णय किसी की साँसों को लौटा सकता है। आइए, रक्तदान कर मानवता की मशाल जलाएं।