एनएचएम कर्मचारियों का हल्ला बोल: विधायक को सौंपा मांग-पत्र, कहा मानसून सत्र में गूंजेगा मुद्दा

एनएचएम कर्मचारियों का हल्ला बोल: विधायक को सौंपा मांग-पत्र, कहा मानसून सत्र में गूंजेगा मुद्दा

सूरजपुर, 10 जुलाई 2025।छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारी संघ ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी है। आज सूरजपुर सहित प्रदेशभर में 16,000 से अधिक संविदा कर्मचारियों ने अपने-अपने विधायकों को ज्ञापन सौंपकर मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग की। विधानसभा के मानसून सत्र में इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की रणनीति के साथ कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी।संघ के जिलाध्यक्ष बृजलाल पटेल ने कहा, "वर्षों से लंबित मांगों की अनदेखी ने हमें आंदोलन के लिए मजबूर किया है। यदि सरकार ने शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाए, तो स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित हो सकती हैं, जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी।" प्रेमनगर विधायक को ज्ञापन सौंपने के दौरान बृजलाल पटेल, तोपान सिंह दायमा, संदीप कुमार नामदेव, समय लाल साहू, कुलदीप सिंह, नंदकिशोर वर्मा, सरोज कुमार साहू, नीलेश कुमार साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

यह हैं मांगें..?

- कर्मचारियों का नियमितीकरण

- 27% वेतन वृद्धि

- ग्रेड-पे निर्धारण

- पारदर्शी स्थानांतरण नीति

- सेवा शर्तों में सुधार

- अन्य विभागों के समकक्ष सुविधाएँ

- रोजगार सुरक्षा

- मातृत्व/पितृत्व अवकाश

- वार्षिक वेतनवृद्धि

- चिकित्सा बीमा/भत्तों की सुविधा

आंदोलन की रूपरेखा:

- 11 जुलाई: भाजपा जिलाध्यक्षों को ज्ञापन

- 12-16 जुलाई: काली पट्टी बाँधकर कार्यस्थल पर विरोध

- 16 जुलाई: कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को विशेष ज्ञापन

- 17 जुलाई: "रायपुर चलो" – राजधानी में विशाल प्रदर्शन व विधानसभा घेराव

संघ ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर खींचने का प्रयास है। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगें जायज हैं और इन्हें पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है।