एनएचएम हड़ताल का बड़ा धमाका: 16 हजार कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा, 25 अफसर बर्खास्तगी से नाराज़ जिले के करीब 630 कर्मीयों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा

एनएचएम हड़ताल का बड़ा धमाका: 16 हजार कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा, 25 अफसर बर्खास्तगी से नाराज़ जिले के करीब 630 कर्मीयों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा

सूरजपुर (ब्रेकिंग)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल ने अब तूफानी रूप ले लिया है। 18 दिनों से चल रही इस हड़ताल में नया ट्विस्ट आया, जब सरकार के अल्टीमेटम के बावजूद ड्यूटी न लौटने पर 25 पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया। इससे भड़के 33 जिलों के करीब 16 हजार एनएचएम कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा ठोक दिया। सूरजपुर जिले में भी 630 कर्मियों ने अपना इस्तीफा सौंपकर विरोध जताया। नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगें पूरी न होने से कर्मचारी आक्रोशित हैं। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार सूरजपुर जिले से जिला अध्यक्ष बृजलाल पटेल, उपाध्यक्ष सरवन राम आयम, प्रवक्ता तोपन सिंह, संयोजक संदीप कुमार नामदेव, कोषाध्यक्ष लव सिंह मरावी, कार्यकारी अध्यक्ष रूप नारायण सिंह, महिला एनएचएम कर्मचारी जिला अध्यक्ष गिरजा मानिकपुरी, जिला अस्पताल अध्यक्ष कुलदीप पैकरा और जिला सलाहकार राजेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में यह सामूहिक इस्तीफा दिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट गहरा गया है। वहीं दूसरी तरफ हड़ताल की वजह से अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह ठप पड़ गई हैं। ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक सब प्रभावित। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सख्ती दिखाते हुए कर्मचारियों को तत्काल काम पर लौटने के आदेश जारी किए, लेकिन कर्मचारी टस से मस नहीं हो रहे। क्या यह हड़ताल स्वास्थ्य व्यवस्था को और बिगाड़ेगी...? सरकार का अगला कदम क्या होगा..? सूरजपुर समेत पूरे प्रदेश में तनाव बढ़ता जा रहा है।