करंजी में शाला प्रवेश उत्सव का शानदार आगाज़, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी की शौचालय-बाउंड्रीवॉल निर्माण की घोषणा ने बांधा समां
सूरजपुर, 11 जुलाई: सूरजपुर विकासखण्ड के ग्राम करंजी स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। शिक्षा के प्रति जागरूकता और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के संकल्प के साथ यह समारोह एक प्रेरक मिसाल बन गया। मां सरस्वती वंदना, छत्तीसगढ़ राज्य गीत, स्वागत गीत और "स्कूल चलें हम" नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने शाला प्रबंधन समिति की मांग पर स्कूल में शौचालय और बाउंड्रीवॉल निर्माण की घोषणा कर आयोजन को और यादगार बना दिया।
नए बच्चों का तिलक और मिठाई के साथ भव्य स्वागत
कक्षा पहली और छठवीं में प्रवेश लेने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों का पारंपरिक तिलक, मिठाई और फूलों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें निःशुल्क पुस्तकें, गणवेश और अध्ययन सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर विधायक भूलन सिंह मरावी ने प्रेरक संबोधन में कहा, "पहले कहा जाता था, 'पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब', लेकिन आज की पीढ़ी पढ़ाई और खेल दोनों में दुनिया भर में परचम लहरा रही है। मेहनत और लगन से अपने सपनों को हकीकत में बदलें।" उन्होंने बच्चों को अनुशासित और लक्ष्य केंद्रित रहने की सलाह दी। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रेरक संदेश पत्र का वाचन भी किया गया, जिसने बच्चों में नया जोश भरा।
"एक पेड़ मां के नाम 2.0": पर्यावरण के प्रति सकारात्मक पहल
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान के तहत स्कूल परिसर में छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। विधायक, शिक्षा अधिकारी, शिक्षक और ग्रामवासियों ने मिलकर पौधरोपण कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और पेड़ों की तरह उनकी जिंदगी को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। इस पहल ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में विधायक भूलन सिंह मरावी के साथ रामनारायण जायसवाल, स्वाति संत सिंह, मनमत बछाड़, दीपेंद्र सिंह, रामानंद जायसवाल, कैलाश सिदार, दरोगा सिंह, पंकज राजवाड़े, बीईओ सुनील पोर्ते, यशवंत सिंह और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश राजवाड़े सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में ग्रामवासियों और शिक्षकों की मौजूदगी ने आयोजन को और भव्य बनाया।