करंट का कहर: अवैध हुकिंग ने ली दो युवकों की जान, गांव में मातम

करंट का कहर: अवैध हुकिंग ने ली दो युवकों की जान, गांव में मातम

अम्बिकापुर (ब्रेकिंग)। जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगी पंडरीपानी में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। खेत में अवैध विद्युत हुकिंग की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, लोसगी पंडरीपानी में एक ग्रामीण ने मवेशियों से धान की फसल को बचाने के लिए विद्युत पोल से अवैध हुकिंग कर खेत की बाड़ में करंट प्रवाहित किया था। जब विष्णु और नीर खेत के आसपास से गुजर रहे थे, तभी वे इस जानलेवा करंट की चपेट में आ गए। दोनों युवकों के शव खेत में पड़े मिले, जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

गांव में शोक के साथ आक्रोश की लहर

इस  घटना ने लोसगी पंडरीपानी गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में विद्युत विभाग और अवैध हुकिंग के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध हुकिंग की समस्या लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कुलमिलाकर यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही और अवैध हुकिंग की गंभीर समस्या को उजागर करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों की सुरक्षा के नाम पर अवैध रूप से बिजली के तारों में करंट प्रवाहित करने की प्रथा जानलेवा साबित हो रही है। इस हादसे ने प्रशासन और विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।