करसी में भक्ति, संस्कृति और सेवा का संगम: संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण में दिखी नवीन गतिविधियों की झलक

करसी में भक्ति, संस्कृति और सेवा का संगम: संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण में दिखी नवीन गतिविधियों की झलक

सूरजपुर। प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम करसी में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण आज भी पूरे भक्तिभाव, उल्लास और नवीन आकर्षणों के साथ जारी है। 18 दिसंबर से प्रारंभ हुआ यह पावन आयोजन 25 दिसंबर तक चलेगा।ग्राम करसी के इतिहास में पहली बार आयोजित यह भागवत महापुराण अब केवल कथा आयोजन नहीं, बल्कि भक्ति, संस्कृति और सामाजिक चेतना का जीवंत केंद्र बनता जा रहा है।आज की कथा में कथावाचक एवं कथा व्यास आचार्य विपिन शास्त्री जी महाराज ने श्रीकृष्ण लीला, सुदामा चरित्र और भक्त प्रह्लाद जैसे प्रसंगों को अत्यंत भावनात्मक शैली में प्रस्तुत किया। कथा के बीच-बीच में दीप प्रज्वलन, सामूहिक हरिनाम संकीर्तन और शंख-नाद ने पूरे पंडाल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। श्रद्धालु हाथों में दीप लिए “हरि-हरि” के जयकारों के साथ कथा में सहभागी बने।संगीत साधक मनमोहन, हिमांशु एवं आकाश द्वारा प्रस्तुत नवीन भक्ति-प्रस्तुतियां, संगीतमय प्रश्नोत्तर एवं बाल भजन सत्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों और युवाओं की सहभागिता से कथा स्थल में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला।आयोजन में बाल संस्कार गतिविधि के अंतर्गत बच्चों को श्रीमद् भागवत के प्रेरक प्रसंगों से जोड़ा गया, वहीं युवाओं द्वारा सेवा कार्य के रूप में श्रद्धालुओं के लिए जल व्यवस्था, अनुशासन और मार्गदर्शन की जिम्मेदारी निभाई जा रही है। इससे आयोजन को सामाजिक सहभागिता का नया आयाम मिल रहा है।तकनीक और परंपरा के सुंदर संगम के रूप में कथा का यूट्यूब पर सजीव प्रसारण आज भी जारी रहा, जिससे देश-प्रदेश के श्रद्धालु घर बैठे कथा का पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। हर दिन कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है।इस पुण्य आयोजन के मुख्य यजमान श्रीमती प्रभा जायसवाल, श्री गोपाल प्रसाद जायसवाल एवं श्रीमती दुर्गा जायसवाल हैं। साथ ही श्री जीवनधन, श्रीमती सरस्वती जायसवाल, श्रीमती गीता जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, मीना जायसवाल, विश्वास जायसवाल, निशा जायसवाल, अजीत, अंजना, तृप्ति, प्रशांत, कपिल, प्रियंका, प्रिंस, अंजलि, रोशनी, मुस्कान, प्रिया, प्राची, एलीना, सुरेश जायसवाल, राजू जायसवाल, शुभम, अभिषेक, प्रख्यात, दिव्य, शौर्य, सिद्धार्थ, प्रिंस सहित समस्त जायसवाल परिवार एवं ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग मिल रहा है।इस महापुराण की मुख्य आयोजक सुश्री राजकुमारी जायसवाल, जो वर्तमान में डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल बिश्रामपुर में हिंदी शिक्षिका के रूप में पदस्थ हैं, के मार्गदर्शन में आयोजन अनुशासित और प्रभावी ढंग से संचालित हो रहा है।ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं का कहना है कि नवीन गतिविधियों, बाल सहभागिता, सेवा कार्य और संगीतमय प्रस्तुति के साथ यह भागवत महापुराण करसी गांव के सामाजिक व आध्यात्मिक जीवन में नई चेतना का संचार कर रहा है, जो लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा।