करीब 3 लाख की चोरी हुई तीन मोटरसाइकिल बरामद ,चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम

करीब 3 लाख की चोरी हुई तीन मोटरसाइकिल बरामद ,चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम

अम्बिकापुर। बतौली थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के एक मामले में सफलता हासिल की है। जिसमें चोरी हुई करीब 3 लाख रुपये कीमत की 3 मोटरसाइकिलें बरामद कर लिया गया है । पीड़ित की शिकायत पर तेजी से एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ने चोरों के ठिकाने पर दबिश दी और वाहनों को जब्त कर लिया। मामले में जांच जारी है, जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी मामले की शुरुआत 17 अगस्त 2025 से हुई, जब बासाझाल तुतपारा निवासी अनुदीप तिग्गा ने अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (नंबर CG/15/DT/2313) को देवरी रोड के पास पार्क किया था। अज्ञात चोरों ने मौका पाकर बाइक उड़ा ली। 23 अगस्त को पीड़ित ने बतौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर अपराध क्रमांक 79/25 के तहत धारा 303(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर पुलिस टीम तुरंत जांच शुरू की। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद टीम ने ग्राम नकना इलाके में छानबीन की, जहां से चोरी गई एचएफ डीलक्स के साथ दो अन्य बाइक्स- पल्सर (नंबर CG/04/LC/2725) और एक अन्य मोटरसाइकिल (नंबर CG/30/5073) बरामद हुईं। ये वाहन देवरी रोड इलाके से ही चोरी हुए थे। बरामदगी के बाद वैधानिक कार्रवाई की गई। इनमें से कुछ मामलों की जांच बतौली थाने और तातापानी चौकी (बलरामपुर) में भी चल रही है।इस कार्रवाई में बतौली थाना प्रभारी उप निरीक्षक सीपी तिवारी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, नारायण सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक रविश लकड़ा, आरक्षक राजेश खलखो, विकास एक्का, राजू कुजूर, नवीन खलखो और भगलू पैकरा की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।