कलेक्टर ने बौद्धिक मंद बालिकाओं के स्कूल और वृद्धाश्रम में बांटी खुशियां, दिए सुविधाओं के निर्देश

कलेक्टर ने बौद्धिक मंद बालिकाओं के स्कूल और वृद्धाश्रम में बांटी खुशियां, दिए सुविधाओं के निर्देश
कलेक्टर ने बौद्धिक मंद बालिकाओं के स्कूल और वृद्धाश्रम में बांटी खुशियां, दिए सुविधाओं के निर्देश

अम्बिकापुर, 08 अगस्त 2025। कलेक्टर विलास भोसकर ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बौद्धिक मंदता वाली बालिकाओं के विशेष आवासीय विद्यालय और राघवपुरी अजीरमा वृद्धाश्रम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों और वृद्धजनों से आत्मीयता से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। अपर कलेक्टर सुनील नायक और समाज कल्याण विभाग के उप संचालक यू.के. उईके सहित अन्य अधिकारी उनके साथ थे।विशेष विद्यालय में कलेक्टर ने बालिकाओं से संवाद किया और उन्हें मिठाइयां बांटीं। उन्होंने अधिकारियों को नियमित स्वास्थ्य जांच, गुणवत्तापूर्ण भोजन और परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद वृद्धाश्रम में उन्होंने वृद्धजनों की समस्याएं सुनीं और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए साफ-सफाई, लाइटिंग, गीजर, सोलर बैटरी जैसी सुविधाओं को दुरुस्त करने के आदेश दिए। साथ ही, वृद्धजनों को देवगढ़ जैसे दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने के निर्देश भी दिए। बहरहाल कलेक्टर के इस दौरे से बच्चों और वृद्धजनों में उत्साह का माहौल रहा, साथ ही सुविधाओं में सुधार की उम्मीद जगी।