कलेक्टर ने विद्यार्थियों को दिया सफलता का मंत्र, शिक्षकों को दिए गुणवत्ता पर फोकस के निर्देश
सरगुजा 30 कोचिंग सेंटर पहुंचे कलेक्टर: बच्चों से बोले- 'कड़ी मेहनत से मिलेगी मंजिल, नकारात्मक सोच को कहो बाय-बाय'
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के कलेक्टर विलास भोसकर ने गुरुवार को अम्बिकापुर के मल्टी पर्पस परिसर में चल रहे 'सरगुजा 30' निःशुल्क कोचिंग सेंटर का दौरा किया। यहां उन्होंने छात्रों से दिल खोलकर बात की, उनकी पढ़ाई की रफ्तार चेक की और किताबों से लेकर हॉस्टल की सुविधाओं तक हर चीज का जायजा लिया। कलेक्टर का ये दौरा छात्रों के लिए प्रेरणा की खुराक साबित हुआ, जहां उन्होंने सफलता का राज बताया- 'स्पष्ट लक्ष्य, लगातार मेहनत और पॉजिटिव थिंकिंग'।कलेक्टर भोसकर ने छात्रों को जोश भरते हुए कहा, "जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए पहले अपना गोल क्लियर करो और उसके लिए दिन-रात एक कर दो। कड़ी मेहनत करोगे तो सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी।" उन्होंने समय का सही इस्तेमाल करने, कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी में डिसिप्लिन रखने और नेगेटिव विचारों से दूर रहने की सलाह दी। "आत्मविश्वास और जज्बे से पढ़ाई करो, मंजिल खुद-ब-खुद मिल जाएगी," उनका ये मंत्र छात्रों के चेहरों पर मुस्कान ला गया।कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों को टॉप क्वालिटी की एजुकेशन दें और उनकी हर जरूरत पर नजर रखे। "शिक्षक ही बच्चों के फ्यूचर के असली आर्किटेक्ट हैं, उन्हें बेहतरीन गाइडेंस और मोटिवेशन मिलना चाहिए," उन्होंने जोर देकर कहा।इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा, एपीओ रविशंकर पांडेय समेत कई शिक्षक और स्टाफ मौजूद रहे। 'सरगुजा 30' सेंटर गरीब और होनहार छात्रों को फ्री कोचिंग देकर उनके सपनों को पंख लगा रहा है, और कलेक्टर का ये विजिट इसे और मजबूत बनाएगा।