कलेक्टर सख्त: अवैध रेत खनन पर नकेल कसें, PMAY में तेजी लाएं

कलेक्टर सख्त: अवैध रेत खनन पर नकेल कसें, PMAY में तेजी लाएं

यूरिया वितरण में पारदर्शिता, आदिवासी योजनाओं पर फोकस; समय-सीमा बैठक में जनहित पर जोर

बलरामपुर। अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा कि राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग मिलकर नियमित निगरानी करें। किसी भी गैरकानूनी गतिविधि पर तुरंत रोक लगाएं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय में हुई समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), यूरिया वितरण और आदिवासी विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की।कलेक्टर ने PMAY को केंद्र-राज्य की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए सभी जनपद सीईओ को चेताया कि जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग करें, निर्माण में प्रगति लाएं और लक्ष्य समय पर पूरे करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यूरिया भंडारण और वितरण पर जोर देते हुए कहा कि किसानों को कोई परेशानी न हो। समितियों से पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से खाद बांटें, समय पर पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें।आदिवासी क्षेत्रों में सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने वाले आदि कर्मयोगी अभियान पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने विकासखंड स्तर के प्रशिक्षण की जानकारी ली और आदि सहयोगी-आदि साथी के चयन पर जोर दिया। ये विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने में मदद करेंगे। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा में गुणवत्ता और समय-सीमा पर फोकस करने के निर्देश दिए, ताकि हितग्राहियों को लाभ मिले।बैठक में जनदर्शन, पीजी पोर्टल समेत लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने को कहा। ई-ऑफिस पर विभागवार जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने डिजिटल गवर्नेंस को मजबूत बनाने के लिए सभी फाइलें और पत्राचार ई-ऑफिस से करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, एसडीओ और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।