कुंजनगर में जुआ छापेमारी के दौरान दुखद हादसा: युवक की कुएं में गिरकर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में की तोड़फोड़
सूरजपुर( ब्रेकिंग)। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कुंजनगर में दीपावली की रौनक के बीच एक दर्दनाक घटना ने माहौल को गमगीन कर दिया। जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस की छापेमारी के दौरान एक युवक कुएं में गिरकर मौत का शिकार हो गया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जयनगर थाने में जमकर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। रातभर चले हंगामे में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया।
पुलिस को देख भागे जुआरी, युवक की कुएं में गिरकर मौत
पुलिस को जुआ खेलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जयनगर थाना पुलिस ने कुंजनगर में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही जुआरी इधर-उधर भागने लगे। इसी अफरातफरी में एक युवक पास के कुएं में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश भड़क उठा।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, थाने में तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों पर हमला
युवक की मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण जयनगर थाने पहुंच गए। गुस्साई भीड़ ने थाना परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। थाना प्रभारी रूपेश कुंतल सहित कई पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने डंडों और पत्थरों से हमला किया। महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों पर डंडे बरसाए। रात 10 बजे से लेकर 1 बजे तक ग्रामीणों ने थाने को घेरकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, हालात पर काबू पाने की कोशिश
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सूरजपुर ने तत्काल विश्रामपुर, भटगांव और अन्य थानों की पुलिस फोर्स को जयनगर भेजा। जिला बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण युवक के शव को तत्काल निकालने की मांग पर अड़े रहे।
पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप
ग्रामीणों ने पुलिस पर जुआ प्रकरणों में अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना था कि पुलिस ने जुआ पकड़ने के बहाने छापेमारी की, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पहले भी जुआ प्रकरणों में पुलिस पर ऐसे आरोप लगते रहे हैं। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस सतर्क
अपुष्ट सूत्रों की मानें तो फिलहाल, जयनगर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की है। ग्रामीणों की नाराजगी और युवक की मौत ने इस मामले को और संवेदनशील बना दिया है। जांच और कार्रवाई को लेकर पुलिस की ओर से जल्द स्पष्टीकरण की उम्मीद है।
नोट -समाचार प्रारंभिक रूप से सामने आई जानकारी अनुसार प्रसारित किया गया है।