केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का 13 मई को अंबिकापुर दौरा, भव्य आमसभा की तैयारियां जोरों पर

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का 13 मई को अंबिकापुर दौरा, भव्य आमसभा की तैयारियां जोरों पर
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का 13 मई को अंबिकापुर दौरा, भव्य आमसभा की तैयारियां जोरों पर

अंबिकापुर, 11 मई 2025। केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई 2025 को अंबिकापुर के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पी.जी. कॉलेज मैदान में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में भारी जनसमूह के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और समयबद्ध कार्ययोजना के निर्देश दिए। बहरहाल यह दौरा न केवल अंबिकापुर के लिए, बल्कि पूरे सरगुजा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि केंद्रीय मंत्री श्री चौहान किसानों और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

यातायात व्यवस्था: वैकल्पिक मार्गों से सुगम आवागमन 

शहर में यातायात अवरोध से बचने के लिए बाहर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। मनेन्द्रगढ़, बनारस रोड से आने वाली बसें और फोर-व्हीलर वाहन सांई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर रोड, गंगापुर मोड़, मासूम अस्पताल, रिंग रोड और बस स्टैंड होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगे। प्रतापपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज से आने वाले वाहन निर्धारित मार्ग से सीधे बस स्टैंड तक आएंगे। बस स्टैंड से निकलने वाली बसें बिलासपुर चौक, भारतमाता चौक, सद्भावना चौक, चांदनी चौक, लरंगसाय चौक और प्रतापपुर चौक से होकर जाएंगी। रायगढ़, बिलासपुर से आने वाली बसें बिलासपुर चौक, भारतमाता चौक, सद्भावना चौक, चांदनी चौक और लरंगसाय चौक से बस स्टैंड पहुंचेंगी। इस दरम्यान आपातकालीन वाहनों को शहर में प्रवेश और निकास की छूट रहेगी।  

पार्किंग व्यवस्था: 10 स्थानों पर सुव्यवस्थित इंतजाम हेतु  चिह्नित किए गए स्थल   

1. P-01 (किसान राइस मिल मैदान): सूरजपुर-मनेन्द्रगढ़ और बनारस रोड से आने वाले वाहनों के लिए।  

2. P-02 (राजमोहनी देवी भवन मैदान): वीआईपी/अधिकारियों के वाहनों के लिए।  

3. P-03 (सर्कस मैदान, अंबेडकर चौक): प्रतापपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज से आने वाली बड़ी बसों के लिए।  

4. P-04 (बी.टी.आई. मैदान): छोटे वाहनों (टू-व्हीलर/फोर-व्हीलर) के लिए।  

5. P-05 (अतुल दुबे का खाली प्लाट): बनारस रोड से आने वाले छोटे वाहनों के लिए।  

6. P-06 (पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान): रायगढ़, बिलासपुर और शहर के अन्य मार्गों से आने वाले सभी वाहनों के लिए।  

7. P-07 (आई.टी.आई. मैदान): प्रतापपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज से आने वाले सभी वाहनों के लिए।  

8. P-08 (नवापारा चर्च मैदान): प्रतापपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज से आने वाले छोटे वाहनों के लिए।  

9. P-09 (सेंट जेवियर स्कूल मैदान)**: प्रतापपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज से आने वाले वाहनों के लिए।  

10. P-10 (हेलीपैड मैदान, इंडस्ट्रियल गेट): वीआईपी, अधिकारी और मीडिया के लिए।  

प्रवेश द्वार: वीआईपी और आमजन के लिए अलग व्यवस्था  

 वीवीआईपी प्रवेश: एमजी रोड, राजमोहनी भवन के सामने से।  

वीआईपी/अधिकारी/मीडिया प्रवेश: इंडस्ट्रियल गेट, बनारस रोड से।  

आम जनता के लिए प्रवेश: बीटीआई के सामने पानी टंकी और गायत्री अस्पताल के सामने, बनारस रोड से।  

कलेक्टर की बैठक: समयबद्ध तैयारियों पर जोर  

कलेक्टर श्री भोसकर ने अधिकारियों को कुर्सी, टेबल, पंखा, कूलर, पेयजल, वीआईपी दीर्घा, साउंड सिस्टम, बिजली, विभागीय स्टॉल, ग्रीन रूम, मंच, पार्किंग, प्रवेश-निकास द्वार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, परिवहन अधिकारी श्री विनय सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

जिला प्रशासन की अपील 

जिला प्रशासन ने नागरिकों से निर्धारित मार्गों, पार्किंग स्थलों और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो।