कोयला,क्रेशर डस्ट फ्लाईएक्स परिवहन में नियमों की अनदेखी पर आईटीओ उड़नदस्ता का शिकंजा, करीब 23 वाहनों से वसूला 35,800 रुपये का जुर्माना

कोयला,क्रेशर डस्ट फ्लाईएक्स परिवहन में नियमों की अनदेखी पर आईटीओ उड़नदस्ता  का शिकंजा, करीब 23 वाहनों से वसूला 35,800 रुपये का जुर्माना
कोयला,क्रेशर डस्ट फ्लाईएक्स परिवहन में नियमों की अनदेखी पर आईटीओ उड़नदस्ता  का शिकंजा, करीब 23 वाहनों से वसूला 35,800 रुपये का जुर्माना

अम्बिकापुर। कोयलांचल संभाग में सड़कों पर बेरोकटोक दौड़ रहे भारी वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। नियमों को ताक पर रखकर राखड़, कोयला, क्रेशर डस्ट, फ्लाईएक्स परिवहन करने वाले वाहनों पर नकेल कसते हुए बीते दिनों करीब 23 वाहनों को पकड़ा गया और 35,800 रुपये का जुर्माना वसूला गया। बहरहाल इस अभियान से नियम तोड़ने वाले चालकों में हड़कंप मच गया है।

आपकों बताते चलें कि कोयलांचल क्षेत्र होने के कारण यहां कोयला, क्रेशर डस्ट, फ्लाईएक्स जैसे सामग्रियों का परिवहन 24 घंटे चलता रहता है। सड़क दुर्घटनाओं और प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने सख्त नियम बनाए हैं, लेकिन अधिकांश वाहन चालक इनका पालन नहीं करते। बिना तिरपाल ढके, फटे या आधे-अधूरे तिरपाल के साथ राखड़ ,कोयला,क्रेशर डस्ट सहित अन्य समाग्री ढोने वाले वाहनों से सड़कों पर धूल और राख बिखरती है, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। धूल के गुबार से स्थानीय लोग परेशान हैं और उनकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है।उक्ताशय पर सक्रिय हुई आरटीओ की उड़नदस्ता टीम ने शहर और आसपास के इलाकों में विशेष अभियान शुरू किया। इस दौरान बिना तिरपाल, ओवरलोड और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की धरपकड़ की गई। आरटीओ उड़नदस्ता प्रभारी ने बताया कि अभियान के तहत चालकों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे तिरपाल ढककर परिवहन करें, ओवरलोडिंग से बचें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और परिवहन नियमों का पूरी तरह पालन करें। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सड़कों पर धूल और प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही, नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों ने भी विभाग से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है ताकि सभी के लिए समान नियम लागू हों।

लगातार होगी कार्रवाई, नहीं बख्शे जाएंगे नियम तोड़ने वाले

प्रभारी ने चेतावनी दी कि बिना फिटनेस, बिना बीमा, बिना परमिट, बिना तिरपाल ढके परिवहन करने वाले वाहनों के साथ-साथ नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।