गंगौटी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना प्रवेश उत्सव, तिलक-माला से नवागत बच्चों का स्वागत, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने की सड़क-समतलीकरण की बड़ी घोषणा

गंगौटी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना प्रवेश उत्सव, तिलक-माला से नवागत बच्चों का स्वागत, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने की सड़क-समतलीकरण की बड़ी घोषणा
गंगौटी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना प्रवेश उत्सव, तिलक-माला से नवागत बच्चों का स्वागत, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने की सड़क-समतलीकरण की बड़ी घोषणा

सूरजपुर/भैयाथान। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगौटी में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का आयोजन धूमधाम और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। रंग-बिरंगे सजावट से सजे स्कूल परिसर में 45 नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और नई किताबें-गणवेश देकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। बहरहाल यह आयोजन न केवल नवागत बच्चों के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक बना, बल्कि शिक्षा, संस्कार और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भी जीवंत संदेश दे गया।

45 बच्चों ने शुरू की नई शुरुआत

उत्सव में हाई स्कूल में 23, माध्यमिक में 13 और प्राथमिक में 9 बच्चों ने नई शैक्षणिक पारी शुरू की। मुख्य अतिथि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, "शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि विद्या हमें संस्कारों का खजाना देती है। मेहनत और लगन से पढ़ाई कर अपने सपनों को साकार करें।" उनकी बातों ने बच्चों में जोश और उत्साह का संचार किया।

सड़क और मैदान के लिए तत्काल स्वीकृति  

शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ साहू ने स्कूल के लिए 100 मीटर सड़क निर्माण और मैदान समतलीकरण की मांग उठाई। इस पर मंत्री प्रतिनिधि ने मंच से तुरंत स्वीकृति की घोषणा कर उपस्थित लोगों में खुशी की लहर दौड़ा दी। यह कदम स्कूल के बुनियादी ढांचे को और सुदृढ़ करेगा।

गौरवशाली परंपरा, प्रेरक उदाहरण 

भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने स्कूल की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए कहा, "गंगौटी स्कूल ने कई डॉक्टर, इंजीनियर और समाजसेवी दिए हैं, जो आज देश-दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं।" जनपद सदस्य राजू गुप्ता ने भी बच्चों को मेहनत और अनुशासन के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी।

पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कार्यक्रम का समापन अतिथियों द्वारा स्कूल परिसर में पौधरोपण के साथ हुआ, जिसने पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू, प्राचार्य मोमिन रजा, सरपंच राज सिंह, उपसरपंच देवा देवांगन, भाजयुमो अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह, संदीप दुबे, राजेश्वर साहू, उजाला ठाकुर, शिव प्रसाद साहू, रामलाल राजवाड़े, संजय सोनी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्रामीण और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।