गांवों में बिखर रही उम्मीदों की रोशनी: सुशासन तिहार में शासन पहुँचा चौखट तक, बगैर भाग-दौड़ मिल रहा हक
कलेक्टर व सीईओ ने किया दूरस्थ इलाकों का दौरा सुनीं दिल की बातें, हाथों में स्वीकृति पत्र तो आंखों में दिखे सपनों के नए रंग
अम्बिकापुर 30 अप्रैल 2025। जहां कभी समस्याएं लेकर ग्रामीण सरकारी दफ्तरों की चौखट पर महीनों चक्कर लगाते थे, अब वहीं सुशासन तिहार के जरिए सरकार खुद लोगों के द्वार तक पहुंच रही है। लखनपुर और उदयपुर के दुर्गम गांवों में जब कलेक्टर श्री विलास भोसकर और जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल पहुंचे, तो न सिर्फ योजनाओं के लाभ मिले बल्कि वर्षों से थमे हुए सपनों को फिर से पंख मिलते नजर आए। दरअसल कलेक्टर श्री विलास भोसकर और जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने लखनपुर व उदयपुर विकासखंड के ग्रामीण और सुदूर अंचलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने न केवल योजनाओं की जमीनी हकीकत देखी, बल्कि हितग्राहियों को मौके पर स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपे और समस्याओं के त्वरित निराकरण का भरोसा भी दिलाया।
सिंगीटांना में महिलाओं को मिला आवास योजना का तोहफा
कलेक्टर श्री भोसकर जब लखनपुर के सिंगीटांना गांव पहुंचे, तो महिलाओं के चेहरों पर खास रौनक दिखी। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना, नरेगा जॉब कार्ड और द्वितीय ऋण पुस्तिका के प्रमाण पत्र सौंपे गए। उन्होंने बताया कि अब पात्र लोगों को शीघ्र ही आवास योजना का लाभ मिलेगा। ग्रामीण श्री लक्ष्मणराम राजवाड़े ने खुशी जताते हुए बताया कि बीवन संशोधन के लिए किए गए उनके आवेदन का समाधान मात्र 16 दिनों में हो गया, वह भी बिना दफ्तरों के चक्कर लगाए।
लोसंगा में देखा निर्माण कार्य, ग्रामीणों से संवाद
इसके बाद अधिकारीयों का दल पीवीटीजी गांव लोसंगा पहुंचा, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों का अवलोकन किया गया। वहीं, ग्रामीणों से सीधा संवाद कर सुशासन तिहार में आए आवेदनों की प्रगति जानी गई।
कुन्नी में महिलाओं से की आजीविका पर चर्चा, शौचालय के लिए दिए स्वीकृति पत्र
कुन्नी ग्राम पंचायत में अफसरों ने महिलाओं से आजीविका साधनों पर बात की और शौचालय निर्माण के आवेदनों का मौके पर निराकरण कर प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि जैसे ही निर्माण कार्य शुरू होगा, सहायता राशि सीधे बैंक खाते में पहुंचेगी।
मलंगवा में निरीक्षण और प्रमाण पत्र वितरण
मलंगवा में निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना व ऋण पुस्तिका के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कृषक काशी सिंह ने बताया कि उनकी गुम हुई ऋण पुस्तिका अब सुशासन तिहार के जरिये केवल 15 दिनों में मिल गई, जिससे खाद-बीज की दिक्कत खत्म हो गई।
खुझी में जनचौपाल, शौचालय व आवास की मिली मंजूरी
सबसे दूरस्थ अंचल खुझी में जनचौपाल आयोजित कर शौचालय व आवास योजना के स्वीकृति पत्र दिए गए। हितग्राही श्रीमती श्यामपति ने बताया कि अब उन्हें भी पक्का मकान मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की इस पहल के लिए आभार जताया।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ प्रभावी क्रियान्वयन
दौरे के दौरान एसडीएम श्री बन सिंह नेताम, लखनपुर तहसीलदार श्रीमती अंकिता पटेल, उदयपुर तहसीलदार श्री कमलेश मिरी, जनपद सीईओ श्री वेद प्रकाश पांडेय और श्री वेद प्रकाश गुप्ता सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।