ग्रामीण विकास की रफ्तार को परखने पहुंची राष्ट्रीय टीम,10 दिन तक ग्राम पंचायतों में योजनाओं की पड़ताल
सूरजपुर। जिला पंचायत सूरजपुर में राष्ट्रीय स्तर की मॉनिटरिंग टीम ने केंद्रीय योजनाओं की प्रगति पर गहन समीक्षा बैठक की।इस दरम्यान सरवत हुसैन और पंकज सोलंकी की अगुवाई में टीम ने जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन पर मंथन किया। अगले 10 दिनों तक यह टीम जिले की ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वामित्व योजना, एनआरएलएम, सांसद आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की हकीकत परखेगी। कार्यों की गुणवत्ता, दस्तावेजों की जांच और योजनाओं के प्रभाव को बारीकी से आंका जाएगा। बैठक में डिप्टी कलेक्टर, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, मनरेगा और पीएमजीएसवाई के अधिकारी, उपसंचालक (समाज कल्याण), कृषि विभाग और अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।