चाकूबाजी का खौफनाक मंजर: युवक की निर्मम हत्या, दोस्त घायल; फरार कातिल की तलाश में पुलिस
अम्बिकापुर (ब्रेकिंग)। लखनपुर थाना क्षेत्र के रजपुरीकला पखनापारा में सोमवार रात एक दिल दहलाने वाली वारदात ने इलाके में सनसनी मचा दी। हंसी-मजाक का दौर अचानक खूनी खेल में तब्दील हो गया, जब एक युवक ने चाकू से हमला कर 22 वर्षीय मदन सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि 29 वर्षीय सुदर्शन दास गंभीर रूप से घायल हो गया। हत्यारा मौके से फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुट हुई है।
अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घटना सोमवार रात करीब 9:30 बजे की है। रजपुरीकला पखनापारा में चार-पांच दोस्त एक साथ खाना-पीना कर रहे थे। माहौल हल्का-फुल्का था, हंसी-ठहाके गूंज रहे थे, लेकिन अचानक बात बिगड़ गई।, इसी दौरान चिंटू राम प्रजापति ने घर से चाकू लाकर सुदर्शन दास की कमर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल सुदर्शन ने अपने दोस्तों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन तब तक मदन सिंह, जो गुमगराखुर्द नेवारडांड का रहने वाला था, मौके से भाग निकला।सुदर्शन और उसके साथियों ने मदन की तलाश की, लेकिन रात के अंधेरे में वह कहीं नहीं मिला। मंगलवार सुबह (29 जुलाई) पखनापारा के बांस के झुरमुट में ग्रामीणों ने मदन सिंह का खून से सना शव देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।प्रारंभिक जांच में शक की सुई चिंटू राम प्रजापति पर है, जिसने न केवल सुदर्शन पर हमला किया, बल्कि मदन सिंह की हत्या भी की। घटना के बाद से आरोपी फरार है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम खोजबीन शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दोस्तों के बीच छोटी-मोटी नोकझोंक आम थी, लेकिन इसका इतना भयावह परिणाम होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था।