चिटफंड कंपनी के माध्यम से ठगी के दों आरोपी कलकत्ता से गिरफ्तार, लाखों की ठगी का खुलासा

चिटफंड कंपनी के माध्यम से ठगी के दों आरोपी कलकत्ता से गिरफ्तार, लाखों की ठगी का खुलासा

अम्बिकापुर। जिले लखनपुर पुलिस ने चिटफंड कंपनी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को कोलकत्ता से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सरगुजा संभाग के ग्रामीणों से लाखों रुपये का निवेश कराकर ठगी की थी। पुलिस की सतत कार्रवाई से फरार चल रहे कनिका मैती और स्वप्न राय को धर दबोचा गया।उक्ताशय पर मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2011 में MEGA MOULD INDIA LTD (ICORE SERVICES LIMITED की सहायक कंपनी) के संचालकों ने अंबिकापुर के केदारपुर में कार्यालय खोलकर ग्रामीणों को दोगुना मुनाफे का लालच दिया। कंपनी ने लखनपुर सहित सरगुजा के गांवों में एजेंट नियुक्त कर लाखों रुपये जमा कराए और पावती रसीदें दीं। छह माह बाद कंपनी बंद कर आरोपी फरार हो गए। शिकायतकर्ता फुलेश्वरी बुनकर ने 5 लाख रुपये निवेश किए थे, लेकिन उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला।मामले में थाना लखनपुर में धारा 420, 34 भा.द.वि., छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हित संरक्षण अधिनियम 2000 और चिटफंड स्कीम (पाबंदी) अधिनियम 1978 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और कोलकत्ता में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की बात कबूल की। मुख्य आरोपी अनुकूल मैती की मृत्यु 2020 में हो चुकी है।आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, साइबर सेल प्रभारी विवेक सेंगर सहित पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।