जनपद पंचायत ओड़गी में स्थायी समितियों का गठन सम्पन्न, इंद्रमणी पैकरा को सौंपी गई सामान्य प्रशासन समिति की जिम्मेदारी

जनपद पंचायत ओड़गी में स्थायी समितियों का गठन सम्पन्न, इंद्रमणी पैकरा को सौंपी गई सामान्य प्रशासन समिति की जिम्मेदारी
जनपद पंचायत ओड़गी में स्थायी समितियों का गठन सम्पन्न, इंद्रमणी पैकरा को सौंपी गई सामान्य प्रशासन समिति की जिम्मेदारी

ओड़गी 16 अप्रैल 2025 । जनपद पंचायत ओड़गी में सोमवार, 15 अप्रैल को स्थायी समितियों के गठन की प्रक्रिया जनपद सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। यह गठन जिला कलेक्टर कार्यालय (पंचायत शाखा), सूरजपुर के आदेश क्रमांक 5046 दिनांक 28 मार्च 2025 एवं पंचायत संचालनालय नवा रायपुर के पत्र क्रमांक 1067 दिनांक 21 मार्च 2025 के निर्देशों के तहत किया गया।

समिति गठन के लिए विशेष बैठक का आयोजन

समितियों के गठन हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पीठासीन अधिकारी के रूप में तहसीलदार श्री सुरेश राय एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में जनपद पंचायत ओड़गी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नृपेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई और अध्यक्ष/उपाध्यक्ष की उपस्थिति में यह प्रक्रिया विधिवत प्रारंभ की गई।

स्थायी समितियां – पंचायत प्रशासन की रीढ़

स्थायी समितियों का गठन पंचायत राज व्यवस्था में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। ये समितियाँ पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जल स्वच्छता, कृषि आदि के संचालन एवं निगरानी के लिए जिम्मेदार होती हैं।

सर्वसम्मति से हुआ चयन, कोई विरोध नहीं

बैठक के दौरान सभी समितियों के लिए सभापति एवं सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जो पंचायत में आपसी तालमेल और सौहार्द का प्रतीक माना जा रहा है। किसी भी नामांकन पर कोई आपत्ति या विरोध दर्ज नहीं किया गया। यह जनप्रतिनिधियों के बीच सामूहिक नेतृत्व की भावना को दर्शाता है।

चयनित सभापति एवं सदस्य – क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता

जनपद क्षेत्र के विविध समितियों के लिए चुने गए सदस्यों को विभिन्न समितियों में स्थान दिया गया, जिससे सभी क्षेत्रों का संतुलित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके। चयनित प्रतिनिधियों की सूची निम्नानुसार है:

श्रीमती इंद्रमणी पैकरा  सभापति, सामान्य प्रशासन समिति,श्रीमती गौरी सिंह जनपद सदस्य कृषि समिति,श्रीमती सुधा देवी तिवारी जनपद पंचायत सदस्य को शिक्षा समिति,श्री नित्यानंद पाठक जनपद पंचायत सदस्य को संचार एवं संकर्म समिति,श्री भानु प्रताप कुशवाहा जनपद पंचायत सदस्य को सहकारिता समिति,श्री रामचरण सिंह धुर्वे जनपद पंचायत सदस्य को प्रधानमंत्री आवास एवं पर्यटन समिति,श्रीमती चंद्रकांति राजवाड़े जनपद पंचायत सदस्य को महिला एवं बाल विकास समिति,श्रीमती अनीता सोनवानी जनपद पंचायत सदस्य को जल स्वच्छता समिति,श्री रघुवंश सोनी जनपद पंचायत सदस्य को वन स्थायी समिति,श्रीमती मालती सिंह जनपद पंचायत सदस्य को स्वास्थ्य स्थायी समिति

अधिकारियों की भूमिका रही महत्वपूर्ण

गठन प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी श्री सुरेश राय ने संपूर्ण कार्यवाही को पारदर्शिता एवं नियमों के अनुसार संचालित किया। सहायक पीठासीन अधिकारी डॉ. नृपेन्द्र सिंह ने तकनीकी मार्गदर्शन और प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया। जनपद के कर्मचारियों ने भी पूरी प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाई।

जन अपेक्षाएं और आगे की राह

स्थायी समितियों के गठन के बाद क्षेत्रीय नागरिकों में उम्मीद की लहर है कि अब पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों को अधिक संगठित और तीव्र गति से क्रियान्वित किया जा सकेगा। विशेषकर महिला एवं बाल विकास, जल स्वच्छता और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी प्राथमिक योजनाओं में इन समितियों की निगरानी और मार्गदर्शन से पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों व रहवासियों ने जताई प्रसन्नता

बैठक के बाद विभिन्न जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने समिति गठन पर संतोष जताते हुए कहा कि क्षेत्रीय विकास में अब गति आएगी। सभी चयनित सदस्य अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।