जमीन में गड़ा खजाना दिखाकर 14 लाख की ठगी, 2 साल से फरार तांत्रिक सूरजपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा

पकड़े जाने पर बताया—ठगे पैसे से बनवाया मकान, टीम ने दबिश देकर कोरबा से किया गिरफ्तार
सूरजपुर 22 अप्रैल 2025।“तांत्रिक विद्या से जमीन में गड़ा खजाना निकालकर करोड़पति बना देंगे”—ऐसा सपना दिखाकर 14 लाख 9 हजार रुपए की ठगी करने वाले फरार ठग को सूरजपुर पुलिस ने 2 साल बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खुद को तांत्रिक बताता था और नकली हंडा (बर्तन) जमीन से निकालकर उसे सोने का खजाना बताता था।यह सनसनीखेज मामला 2022 में सामने आया था, जब ग्राम खोंड़, थाना रमकोला निवासी अभिषेक प्रताप सिंह ने सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि वह बैंक में कार्यरत है और 21 जून 2022 को कोरबा निवासी विमल सिंह ठाकुर से उसकी मुलाकात हुई। विमल ने उसे बताया कि वह एक ऐसे तांत्रिक को जानता है जो जमीन से छुपा हुआ खजाना निकाल सकता है।कुछ दिनों बाद विमल, तथाकथित तांत्रिक नरेश पटेल और मनोज कुमार के साथ सूरजपुर पहुंचा। नरेश ने तांत्रिक क्रिया करते हुए पीड़ित के घर के आंगन में खुदाई की और एक हंडा निकालकर लाल कपड़े में बांधकर कहा—"इसे मत छूना, पूजा के बाद यही सोना बन जाएगा।"इसके बाद बहानों का सिलसिला शुरू हुआ—कभी पूजा सामग्री के नाम पर 4 लाख की मांग, कभी विशेष तांत्रिक क्रिया के लिए 2 लाख... धीरे-धीरे पीड़ित से कुल 14 लाख 9 हजार रुपए ठग लिए गए। जब आरोपी दोबारा नहीं लौटे, तो पीड़ित ने लाल कपड़े में लिपटा हंडा खोला—जिसमें सिर्फ मिट्टी भरी थी।इस मामले में सूरजपुर थाने में अपराध क्रमांक 344/22 के तहत IPC की धारा 420, 417 के तहत धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस पहले ही मनोज केंवट, अशोक दास और विमल सिंह को गिरफ्तार कर 4 लाख 9 हजार रुपए बरामद कर चुकी थी। मुख्य आरोपी नरेश पटेल घटना के बाद से फरार था।
DIG व SSP का सख्त निर्देश, पुलिस की सतर्कता लाई रंग
DIG एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को पुराने लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी के तहत थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तांत्रिक नरेश पटेल की लोकेशन ट्रेस की और दबिश देकर उसे नकटीखार (भालूसरका), थाना रामपुर, जिला कोरबा से गिरफ्तार कर लिया।
पैसे से बनाया मकान, कबूल किया अपराध
पूछताछ में आरोपी नरेश ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की योजना बनाई थी और ठगे गए पैसों से कोरबा में मकान निर्माण कराया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल:
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में एएसआई संजय सिंह, आरक्षक राम नारायण सोनवानी व रविराज पाण्डेय की सक्रिय भूमिका रही।