जिला अस्पताल पर जनप्रतिनिधियों का तूफानी दौरा: स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने की हुंकार

जिला अस्पताल पर जनप्रतिनिधियों का तूफानी दौरा: स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने की हुंकार
जिला अस्पताल पर जनप्रतिनिधियों का तूफानी दौरा: स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने की हुंकार

सूरजपुर, 30 अप्रैल 2025। जिला अस्पताल में जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक के बाद सांसद चिंतामणि महाराज, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों की सुविधाओं से लेकर चिकित्सा व्यवस्थाओं तक हर पहलू की बारीकी से पड़ताल की।जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल के वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से सीधा संवाद किया, उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और इलाज में आ रही दिक्कतों को सुना। दवाइयों की उपलब्धता, साफ-सफाई, चिकित्सा उपकरणों की स्थिति और स्टाफ की कार्यशैली पर भी उनकी पैनी नजर रही। सांसद चिंतामणि महाराज ने अस्पताल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "यहां हर मरीज को समय पर बेहतर इलाज मिलना हमारी प्राथमिकता है।

"प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अस्पताल को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।"

वहीं, प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने विशेष रूप से महिला मरीजों और नवजात शिशुओं के लिए बेहतर सुविधाओं की बातें कही हैं ।  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एस जयवर्धन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्हें जनप्रतिनिधियों ने तत्काल सुधार के लिए निर्देश दिए। अधिकारियों ने अस्पताल की मौजूदा स्थिति और चल रही योजनाओं की जानकारी साझा की।इस निरीक्षण से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगाई है। मरीजों के परिजनों ने जनप्रतिनिधियों की इस सक्रियता की जमकर सराहना की और विश्वास जताया कि इससे जिला अस्पताल की सेवाएं और सशक्त होंगी।