जुआरियों पर पुलिस की कार्रवाई: 7 गिरफ्तार, 24,050 रुपये नकद सहित ताश-दरी जब्त
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ अभियान तेज करते हुए उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलचा में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को धर-दबोचा। पुलिस ने मौके से 24,050 रुपये नकद, ताश के 52 पत्ते, एक एलईडी बल्ब और दरी जब्त की। दरअसल 16 अगस्त 2025 को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उदयपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम कलचा में छापा मारा। वहां रुपये-पैसे के दांव पर ताश से "कट पत्ती" जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सोमारु पैकरा पार्वतीपुर, जावेद कच्छी बैकुंठपुर, राजेश कुमार सतपता, तीरथ राजवाड़े सपकरा, संजय कुमार नाविक दवनकरा, विनय यादव तोनी, और कमलेश कुमार सिरमिना बताए। थाना उदयपुर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध क्रमांक 131/25 दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक अजय शर्मा, रविंद्र साहू, कृष्णा सिंह, वीरेंद्र सिंह और सूरजबली सिंह की भूमिका सराहनीय रही।