जेडीएस कर्मचारियों का हल्ला बोल, बीएमओ को सौंपा ज्ञापन, कलेक्टर दर पर वेतन की मांग तेज

जेडीएस कर्मचारियों का हल्ला बोल, बीएमओ को सौंपा ज्ञापन, कलेक्टर दर पर वेतन की मांग तेज

सूरजपुर। जीवन दीप समिति (जेडीएस) कर्मचारी संघ ने मंगलवार को सूरजपुर में जोरदार प्रदर्शन के साथ बीएमओ डॉ. अमित भगत को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने कलेक्टर दर के समान वेतन देने की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। जवाब में बीएमओ ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर गंभीरता से विचार कर कलेक्टर दर के अनुसार वेतन सुनिश्चित किया जाएगा।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य प्रकोष्ठ कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष निलेश कुमार साहू ने खुलासा किया कि संचालनालय रायपुर ने पहले ही जेडीएस कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर वेतन देने का आदेश जारी किया था, लेकिन सूरजपुर जिले में यह आदेश अब तक धूल फांक रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन और तेज होगा।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कमल कुमार, पार्वती साहू, राकेश सिंह, विकास कुमार कुर्रे, हरी कुमार, चंदा बंजारे, नीरज सारथी, धनेश्वर राम, मनोज कुमार सहित जेडीएस कर्मचारियों की भारी भीड़ ने एकजुटता का प्रदर्शन किया।