जेडीएस कर्मचारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, कलेक्टर दर पर मानदेय और नियमितीकरण की मांग
सूरजपुर। जीवन दीप कर्मचारी प्रकोष्ठ संघ, सूरजपुर ने सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज को ज्ञापन सौंपकर अपनी दो प्रमुख मांगें उठाईं। इनमें कलेक्टर दर के बराबर मानदेय और अस्थाई कर्मचारियों का नियमितीकरण शामिल है। इस दौरान जिला अध्यक्ष निलेश कुमार साहू, लोकनाथ राजवाड़े, जय सिंह और बड़ी संख्या में जेडीएस कर्मचारी मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि जेडीएस कर्मचारियों को वर्तमान में 3,000 से 5,000 रुपये मासिक मानदेय मिलता है, जिससे जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि एक मजदूर को 12,000 रुपये मासिक मजदूरी मिल रही है, जबकि शासकीय अस्पतालों में सेवा देने वाले कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। इसके अलावा, बीजेपी के घोषणा पत्र में किए गए अस्थाई कर्मचारियों के नियमितीकरण के वादे को पूरा करने की मांग भी की गई।ज्ञापन सौंपने वालों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई बार निवेदन पत्र दिए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब सांसद के माध्यम से मांगों को सरकार तक पहुंचाया गया है।