ज्वेलर्स दुकान पर चोरों का धावा: 5 लाख के सोने-चांदी के गहने लूटे, CCTV में कैद हुई वारदात

ज्वेलर्स दुकान पर चोरों का धावा: 5 लाख के सोने-चांदी के गहने लूटे, CCTV में कैद हुई वारदात
ज्वेलर्स दुकान पर चोरों का धावा: 5 लाख के सोने-चांदी के गहने लूटे, CCTV में कैद हुई वारदात

सूरजपुर(ब्रेकिंग)। शहर के भैयाथान रोड पर श्री विनायक ज्वेलर्स की शांत रात को चोरों ने अपने स्याह इरादों से चकनाचूर कर दिया। बीती रात नकाबपोश चोरों ने शटर तोड़कर करीब 5 लाख के सोने-चांदी के कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया। सुबह दुकान संचालक मनोज सोनी के पैरों तले जमीन खिसक गई, जब उन्होंने टूटा शटर और खाली तिजोरी देखी। 1 किलो पुरानी चांदी, 2 किलो नई चांदी, 11 ग्राम सोना और फैंसी गहने चोरों के हवाले हो चुके थे।दुकान के सीसीटीवी में चार नकाबपोश चोरों का खौफनाक मंजर कैद हुआ। एक चोर बाहर पहरा देता रहा, जबकि बाकी लुटेरे गहनों को बटोरते दिखे। यह सारा ड्रामा शहर के मुख्य मार्ग पर हुआ, फिर भी पुलिस की गश्त को चोरों ने ठेंगा दिखा दिया। कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने के बाद जांच शुरू हुई है, मगर यह वारदात पुलिस की रात की चौकसी पर करारा तमाचा है। ज्वेलर्स में दहशत का माहौल है, और शहरवासी सवाल उठा रहे हैं- आखिर रात में पुलिस कहां थी...?