डीआईजी-एसएसपी की देर रात चौकसी, रात्रि गश्त प्वाइंट्स का लिया जायजा, पुलिसकर्मियों को दी कड़ी हिदायत

डीआईजी-एसएसपी की देर रात चौकसी, रात्रि गश्त प्वाइंट्स का लिया जायजा, पुलिसकर्मियों को दी कड़ी हिदायत

सूरजपुर, 16 जून 2025: जिले में रात्रि गश्त की प्रभावशीलता और पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी परखने के लिए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने 15-16 जून की मध्यरात्रि में विश्रामपुर के विभिन्न रात्रि गश्त प्वाइंट्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों को सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कड़े निर्देश दिए।विश्रामपुर के बस स्टैंड सहित अन्य महत्वपूर्ण गश्त प्वाइंट्स पर पहुंचकर डीआईजी-एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यशैली का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि रात्रि गश्त के दौरान पूरी सक्रियता बरती जाए ताकि चोरी, नकबजनी जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही, रात में अनावश्यक घूमते संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच करने और उनके आने-जाने के उद्देश्य की तस्दीक करने के निर्देश दिए।श्री ठाकुर ने पुलिसकर्मियों को आम जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, "रात्रि गश्त केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सुरक्षा की कसौटी है।" उन्होंने जवानों से सतर्कता और तत्परता के साथ कर्तव्य निभाने की अपील की। इस औचक निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में कार्य के प्रति जवाबदेही और सजगता बढ़ाने का प्रयास किया गया।