डॉ. संजय सिंह ने संभाला बिश्रामपुर क्षेत्र का प्रभार, बोले- टीमवर्क से ही हासिल होगा लक्ष्य

डॉ. संजय सिंह ने संभाला बिश्रामपुर क्षेत्र का प्रभार, बोले- टीमवर्क से ही हासिल होगा लक्ष्य

19 माह बाद अजय तिवारी का तबादला, संजय सिंह की ताजपोशी, अमेरा खदान भूमि अधिग्रहण बड़ी चुनौती

बिश्रामपुर 17 अप्रैल 2025।एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र को बुधवार को नया महाप्रबंधक मिल गया है। डॉ. संजय सिंह ने प्रभारी महाप्रबंधक के रूप में पदभार संभाल लिया है। उन्होंने निवर्तमान महाप्रबंधक अजय तिवारी से चार्ज लिया, जो करीब 19 माह तक इस पद पर रहे। अब अजय तिवारी को बिलासपुर मुख्यालय में जीएम न्यू इनिशिएटिव एचओडी के पद पर पदस्थ किया गया है।बताया जा रहा है कि नए सीएमडी हरीश दुहन के कार्यभार संभालने के बाद से ही महाप्रबंधकों के प्रदर्शन की निगरानी शुरू हो गई थी। सीएमडी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर फीडबैक लिया गया, जिसमें बिश्रामपुर, चिरमिरी और कोरबा के जीएम प्रदर्शन के आधार पर तबादले की सूची में आए। इसके बाद तीनों जीएम को मुख्यालय भेज दिया गया है।

तबादलों की सूची में कुल 33 अधिकारी

15 अप्रैल को कंपनी मुख्यालय से जारी आदेश में कुल 33 अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें 27 जनरल मैनेजर, 5 चीफ मैनेजर और 1 सीनियर मैनेजर शामिल हैं। बिश्रामपुर में महाप्रबंधक संचालन का कार्य देख रहे डॉ. संजय सिंह को अब प्रभारी क्षेत्रीय महाप्रबंधक का दायित्व सौंपा गया है।

बिश्रामपुर में पुराना अनुभव, नई जिम्मेदारी

डॉ. संजय सिंह को बिश्रामपुर क्षेत्र का गहरा अनुभव है। वे पूर्व में भी इस क्षेत्र में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से वे यहां महाप्रबंधक संचालन के रूप में सेवाएं दे रहे थे। ऐसे में उन्हें क्षेत्रीय कार्यशैली, कर्मचारियों और खदानों की स्थिति की बेहतर समझ है, जो उन्हें रणनीति बनाने और लागू करने में मदद करेगी।

अमेराः सबसे बड़ी चुनौती

प्रभारी महाप्रबंधक डॉ. संजय सिंह के सामने अमेरा खदान के लिए भूमि अधिग्रहण सबसे बड़ी चुनौती होगी। यदि वे इसमें सफलता पाते हैं, तो यह न केवल क्षेत्र के लिए, बल्कि उनके करियर के लिए भी बड़ी उपलब्धि होगी। क्षेत्र की अन्य खदानों—आमगांव, गायत्री और केतकी—से उत्पादन में तेजी लाने की दिशा में भी कार्य जारी है। केतकी खदान में नई सीएम मशीन के इंस्टॉलेशन के बाद उत्पादन और गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

"टीम भावना से ही होगा विकास"

पदभार संभालने के बाद डॉ. संजय सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय किया और कहा कि यदि सभी कर्मचारी निष्ठा और समर्पण से कार्य करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी सहयोग की अपेक्षा जताई और कहा कि बिश्रामपुर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना ही उनका लक्ष्य रहेगा।