डोडा तस्करी के दो और सरगना झारखंड से धराए, बसंतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

डोडा तस्करी के दो और सरगना झारखंड से धराए, बसंतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बलरामपुर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना बसंतपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा की तस्करी के दो और आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। यह कार्रवाई नशा मुक्ति पखवाड़ा के तहत 11 सितंबर 2025 को की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मिथुन मुण्डा और राज मुण्डा दोनों खूंटी, झारखंड के निवासी, के रूप में हुई है।पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 7 जून 2025 को छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमा पर धनवार आरटीओ बैरियर के पास एक संदिग्ध ट्रक से भारी मात्रा में डोडा जब्त किया गया था। इस मामले में पहले तीन आरोपियों—वाहन मालिक राजू सिंह, ड्राइवर दीपाराम और उत्तम राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। विवेचना के दौरान पूछताछ में पता चला कि डोडा की खेप झारखंड के खूंटी से मिथुन मुण्डा और राज मुण्डा से खरीदी गई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी, आरक्षक भूपेंद्र सिंह, ताराचंद, और साइबर सेल के सुखलाल सिंह की अहम भूमिका रही।