तस्करों के मंसूबों पर ग्रामीणों ने फेरा पानी झारखंड ले जा रहे थे 7 मवेशी, पुलिस ने तीनों तस्करों को दबोचा

तस्करों के मंसूबों पर ग्रामीणों ने फेरा पानी झारखंड ले जा रहे थे 7 मवेशी, पुलिस ने तीनों तस्करों को दबोचा

बलरामपुर। पशु तस्करी की कोशिश कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 नग गाय-बछिया बरामद किए गए हैं। मामला रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, 5 सितंबर को ग्राम बेलसर के सरपंच ने चौकी डिडो पुलिस को मोबाइल से सूचना दी कि कुछ तस्कर गाय-बछड़ों को मारपीट करते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोपियों को रोककर पकड़ रखा है।सूचना पर चौकी प्रभारी नवल किशोर दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ की। आरोपियों ने अपना नाम बाबूलाल रवि, निवासी कलिकापुर थाना रामचंद्रपुर और मेला नाथ , निवासी मेंढारी थाना बसंतपुर बताया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे चार गाय और तीन बछिया कुल 7 नग मवेशी कैलाशपुर से खरीदकर झारखंड तस्करी हेतु ले जा रहे थे। उन्होंने मवेशियों को बेचने का सौदा सरफूला अंसारी (निवासी भीतरी, थाना रामचंद्रपुर) से होना बताया।पुलिस ने तीनों आरोपियों को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1) घ तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।कार्यवाही में चौकी प्रभारी नवल किशोर दुबे सहायक उप निरीक्षक जुनास केरकेटा प्रधान आरक्षक संतोष कुमार सिंह डीएस एफ आरक्षक नंदलाल गोस्वामी आरक्षक दीपक बघेल आरक्षक शिव भजन पोते शामिल रहे।