तेज रफ्तार महतारी एक्सप्रेस ने छीनी मासूम की जिंदगी, परिवार में मातम

तेज रफ्तार महतारी एक्सप्रेस ने छीनी मासूम की जिंदगी, परिवार में मातम

बलरामपुर। राखी के पवित्र बंधन का उल्लास उस समय मातम में बदल गया, जब राजपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ाबगीचा बिरनीपारा में एक तेज रफ्तार महतारी एक्सप्रेस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए 7 वर्षीय मासूम अमरेश एक्का की जिंदगी छीन ली। मासूम के चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हादसा उस समय हुआ, जब बूढ़ाबगीचा निवासी सुरेंद्र टोप्पो अपने घर के बाहर खड़े थे। उनकी बहन राखी बांधने अपने बेटे अमरेश (7 वर्ष), निवासी लड्डुआ खूंटीपारा, के साथ आई थीं। राखी का रस्म पूरा होने के बाद, परिवार के लोग सड़क किनारे खुशी-खुशी बातें कर रहे थे। तभी चटकपुर की ओर से आ रही महतारी एक्सप्रेस ने तेज रफ्तार और लापरवाही से अमरेश को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम के सिर, चेहरे और पैर में गंभीर चोटें आईं। परिवारजन और स्थानीय लोग तुरंत उसे राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मासूम की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववासियों की आंखें भी उस नन्हे बच्चे को याद कर नम हैं, जो कुछ पल पहले तक सबके बीच हंसता-खेलता था। वहीं दूसरी तरफ हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर एसडीएम राजपुर को सूचित किया गया। चालक के खिलाफ धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। बहरहाल यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही के खतरों की दुखद याद दिलाता है। मासूम अमरेश की मुस्कान अब केवल यादों में रह गई, और उसका परिवार असहनीय दर्द में डूबा है।