दतिमा के होनहारों का गौरवमयी सम्मान: बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स ने लहराया परचम, सरपंच पिंकी सिंह ने दी हरसंभव मदद की गारंटी

दतिमा के होनहारों का गौरवमयी सम्मान: बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स ने लहराया परचम, सरपंच पिंकी सिंह ने दी हरसंभव मदद की गारंटी

सूरजपुर/दतिमा मोड़। जिले के ग्राम पंचायत दतिमा में बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सरपंच पिंकी सिंह के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद विद्यालय, बतरा के होनहारों को गुलदस्ता और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सरपंच ने छात्रों की मेहनत और शिक्षकों की लगन को सफलता का आधार बताते हुए भविष्य में हरसंभव सहायता का वादा किया।

94.2% के साथ कुमकुम ने किया टॉप  

सम्मानित छात्र-छात्राओं में कक्षा 12वीं की कुमकुम राजवाडे (पिता शैलेंद्र राजवाडे) ने हिंदी माध्यम में 94.2% अंक हासिल कर जिले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं, कक्षा 10वीं में पुष्पराज राजवाडे (पिता माधव राजवाडे) ने अंग्रेजी माध्यम में 94% और डिम्पल राजवाडे (पिता शंकर प्रसाद राजवाडे) ने 93.5% अंक प्राप्त कर दतिमा का नाम रोशन किया। तीनों मेधावी दतिमा गांव के निवासी हैं।

"मेहनत ही सफलता की कुंजी"  

सरपंच पिंकी सिंह ने कहा, "छात्रों की मेहनत, लगन और शिक्षकों की निष्ठा ने दतिमा को गौरवान्वित किया है। ये बच्चे भविष्य में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, मेहनत ही एकमात्र रास्ता है।" उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक और अन्य सहायता का भरोसा दिलाया।

समारोह में गूंजी तालियां  

सम्मान समारोह में सरपंच पति अदित्य सोनवानी, बरजंग बल से देवा राजवाडे, ललित राजवाडे, श्रवण नियोज, मनीष, मीना राजवाडे, गम्भीरा राजवाडे, झमेश्वर राजवाडे सहित ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मिठाई और गुलदस्ते के साथ छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। यह आयोजन दतिमा के लिए गर्व का क्षण रहा, जिसने शिक्षा के प्रति गांव की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।