“दर्द की आवाज़ बनीं मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े – दूरस्थ गांवों के दिव्यांगों को मिला सहारा, चेहरे पर लौटी मुस्कान”

“दर्द की आवाज़ बनीं मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े – दूरस्थ गांवों के दिव्यांगों को मिला सहारा, चेहरे पर लौटी मुस्कान”
“दर्द की आवाज़ बनीं मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े – दूरस्थ गांवों के दिव्यांगों को मिला सहारा, चेहरे पर लौटी मुस्कान”

सूरजपुर/ओड़गी 24 अप्रैल 2025।जब सरकार संवेदनशील हो और नेता धरातल पर उतरकर जनता की पीड़ा को समझने निकलें, तो बदलाव की कहानी खुद-ब-खुद लिखी जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ ओड़गी जनपद के सुदूर अंचलों में, जहां छत्तीसगढ़ शासन की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री तथा भटगांव विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने ‘घर चलो, बस्ती चलो’ अभियान के तहत जन चौपाल लगाकर न सिर्फ आमजन की समस्याएं सुनीं, बल्कि उनका त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया।इसी कड़ी में दिनांक 19 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत बांक, पालकेवरा, छतरंग, घुईडीह एवं बड़वार जैसे दुर्गम गांवों में आयोजित जन चौपालों में जब रामभजन पिता लालसाय पंडो ने व्हीलचेयर की आवश्यकता रखी, बड़े सुखई पिता छोलु ने बैशाखी की दरकार जताई, और दशरथ व रुपनारायण पंडो ने चलने व सुनने में मदद के लिए उपकरण मांगे — तब इन व्यथित आवाजों को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने न सिर्फ संवेदनशीलता से सुना, बल्कि मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

मानवता की यह मिसाल शनिवार को देखने को मिली, जब जनपद पंचायत ओड़गी कार्यालय में विशेष आयोजन कर सभी मांगकर्ताओं को आवश्यक सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर, बैशाखी और श्रवण बाधित यंत्र वितरित किए गए। उपकरण पाते ही रामभजन की आँखें नम हो गईं, बड़े सुखई की खुशी आंखों से झलक पड़ी, और दशरथ ने भावुक होकर कहा — “आज पहली बार महसूस हुआ कि सरकार हम तक पहुँची है।”

इस पुनीत अवसर पर जनपद पंचायत ओड़गी के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश तिवारी, भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण गुर्जर, सरपंच मुकदेव व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीईओ नृपेन्द्र सिंह व पंचायत निरीक्षक जनक राम वर्मा ने पूरी तत्परता से किया। बहरहाल इस कार्य ने यह साबित कर दिया कि जब इच्छाशक्ति हो और नीति में संवेदना हो, तो कोई भी दूर नहीं, और कोई भी असहाय नहीं।