दशहरा पर ट्रैफिक का 'नो टेंशन' प्लान: पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, भारी वाहनों पर रोक, 10 पार्किंग जोन तैयार

दशहरा पर ट्रैफिक का 'नो टेंशन' प्लान: पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, भारी वाहनों पर रोक, 10 पार्किंग जोन तैयार

अम्बिकापुर । दशहरा का त्योहार आते ही शहर में जश्न का माहौल है, लेकिन ट्रैफिक जाम की टेंशन न हो, इसके लिए सरगुजा पुलिस ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में भारी वाहनों पर नो एंट्री से लेकर डायवर्जन रूट और 10 स्पेशल पार्किंग जोन तक की पूरी व्यवस्था की गई है। 2 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक लागू इस प्लान से आमजन को सुगम सफर मिलेगा। पुलिस का अमला सड़कों पर मुस्तैद रहेगा, ताकि रावण दहन का मजा दोगुना हो।दशहरा पर्व पर शहर में लाखों लोग जुटेंगे, ऐसे में यातायात को सुचारू रखने के लिए सरगुजा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें बसों, फोर व्हीलर वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन रूट बताए गए हैं, जबकि इमरजेंसी वाहनों को पूरी छूट रहेगी। पुलिस का कहना है कि इस व्यवस्था से जाम की समस्या दूर होगी और लोग बिना परेशानी के त्योहार मना सकेंगे।

 ट्रैफिक एडवाइजरी की मुख्य बातें:

भारी वाहनों पर सख्ती: दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक अंबिकापुर शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। इससे मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक फ्लो बेहतर होगा।

मनेन्द्रगढ़ रोड, बनारस रोड से आने वाली बसें और फोर व्हीलर: ये वाहन साईं मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेजीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर रोड से होते हुए गंगापुर मोड़, मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड और बस स्टैंड से अपने गंतव्य जाएंगे।

गढ़वा रोड, प्रतापपुर रोड से आने वाले वाहन: रिंग रोड से प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, सद्भावना चौक, भारतमाता चौक और बस स्टैंड होते हुए आगे बढ़ेंगे।

रायगढ़ रोड, बिलासपुर रोड से आने वाले: रिंग रोड से भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, नया बस स्टैंड, मासूम अस्पताल के पास गंगापुर मोड़, माखन विहार तिराहा और एमजी रोड से गंतव्य की ओर।

इमरजेंसी सर्विस को राहत: पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसे वाहनों को शहर में आने-जाने की पूरी छूट रहेगी।

 दशहरा स्थल पर पार्किंग की शानदार व्यवस्था:

पुलिस ने दशहरा मैदान के आसपास 10 पार्किंग जोन निर्धारित किए हैं, ताकि वाहन पार्क करने में कोई दिक्कत न हो। हर जोन को दिशा और यूजर के हिसाब से बांटा गया है:

1. P-01 (औद्योगिक रोड): VIP और पासधारकों के वाहनों के लिए रिजर्व।

2. P-02 (पीजी कॉलेज गेट): ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों के वाहनों हेतु।

3. P-03 (डाइट/पटवारी प्रशिक्षण मैदान): मीडिया वालों और आकाशवाणी चौक से आने वाली आम पब्लिक के लिए।

4.P-04 (बनारस रोड स्थित दुबे प्लाट): बनारस रोड से आने वाली जनता के वाहनों के लिए।

5. P-05 (नवापारा चर्च के सामने मैदान): आकाशवाणी चौक दिशा से आने वालों के लिए।

6. P-06 (सर्कस मैदान): अम्बेडकर चौक से आने वाली पब्लिक के वाहनों हेतु।

7. P-07 (पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान, ITI की ओर से): गांधी चौक दिशा से आने वालों के लिए।

8. P-08 (राजमोहिनी देवी भवन): अम्बेडकर चौक और एमजी रोड से आने वाली जनता के वाहनों के लिए।

9. P-09 (राजमोहिनी देवी भवन के पीछे मैदान): अम्बेडकर चौक और एमजी रोड दिशा से।

10. P-10 (किसान राइस मिल मैदान): एमजी रोड से आने वालों के लिए।

पुलिस ने अपील की है कि सभी लोग इस एडवाइजरी का पालन करें, ताकि दशहरा का पर्व सुरक्षित और मजेदार बने। अगर कोई समस्या हो तो ट्रैफिक हेल्पलाइन पर संपर्क करें। सरगुजा पुलिस का यह प्लान शहरवासियों के लिए बड़ा राहत देने वाला साबित होगा!