दो मौतों से सनसनी: डबरी में तैरता मिला शव, पेड़ से लटकी मिली लाश
सुरजपुर (ब्रेकिंग)। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बस्कर के बरगाह पारा में गुलशन यादव की डबरी में आलम साय का शव पानी में तैरता मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। वहीं, दूसरी घटना ग्राम पंचायत केवरा के महुआ पारा में सामने आई, जहां 35 वर्षीय मोटू, पिता तिलक का शव पेड़ से लटकता पाया गया। दोनों मामलों की सूचना भैयाथान थाने को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।