नशीले इंजेक्शन के सौदागरों पर उड़नदस्ता की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी,एक और 175 नग इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार
अम्बिकापुर। जिले में नशे के खिलाफ आबकारी उड़नदस्ता की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने नशीले इंजेक्शन के कारोबारियों में खलबली मचा दी है। लखनपुर थाना क्षेत्र के जमगला निवासी प्रीतम कुमार रवि को 175 नशीले इंजेक्शन के साथ धर-दबोचा गया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में प्रीतम के घर से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार 16 अगस्त की रात 10 बजे मुखबिर की सूचना पर उड़नदस्ता ने जमगला तालापारा में प्रीतम के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान एक बड़े अलमुनियम ट्रक में गर्म कपड़ों के बीच छिपाए गए थैले से 94 और 81 नग अलग-अलग कंपनियों के नशीले इंजेक्शन मिले। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत गिरफ्तार कर अम्बिकापुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक आकाश साहू, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक रणविजय सिंह और महिला सैनिक राजकुमारी सिंह की अहम भूमिका रही। उड़नदस्ता की इस सख्ती से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है।