नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए पुलिस ने रचाया खेल का मैदान,फुटबॉल प्रतियोगिता के जरिए युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश
सूरजपुर/दतिमा मोड़। नशे की बढ़ती गिरफ्त से युवाओं को बचाने के लिए सूरजपुर पुलिस ने अनोखा कदम उठाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर लटोरी चौकी पुलिस ने ग्राम हीराडबरी में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन का मकसद खेलों के माध्यम से युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना था। फाइनल मुकाबले में अनुजनगर ने संबलपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ नशे से दूरी बनाए रखने और समाज को जागरूक करने की अपील की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण केराम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा, मंडल अध्यक्ष ठाकुर पैकरा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती नूतन विश्वास, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन शर्मा, संबलपुर सरपंच कवल बिहारी सिंह, लटोरी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक और ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस ने इस आयोजन को नशामुक्त समाज की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास बताया।