नशे के विरुद्ध सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 1.15 लाख की नशीली दवाओं के साथ एक गिरफ्तार
सूरजपुर। नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में सूरजपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस लगातार नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में चौकी रेवटी पुलिस ने 1 लाख 15 हजार रुपये मूल्य की नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 19 अप्रैल को रेवटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बनारस रोड पर ग्राम चांचीडांड स्थित एक ढाबे के पास एक संदिग्ध युवक बस से उतरा है और नशीली दवाएं लेकर किसी वाहन की तलाश में है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कृष्णा सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई और तत्काल घेराबंदी कर युवक को पकड़ा।पकड़े गए युवक की पहचान प्रतीक वस्त्रकार (20 वर्ष), निवासी कुंदरापारा, वार्ड क्रमांक 10, तिफरा, थाना सिरगिटी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 116 नग नशीली कफ सिरप और 90 नग प्रतिबंधित टेबलेट बरामद की गई। जब्त की गई नशीली दवाओं की अनुमानित बाजार कीमत 1 लाख 15 हजार रुपये बताई जा रही है।पुलिस ने आरोपी प्रतीक वस्त्रकार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
टीम ने दिखाई तत्परता
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी कृष्णा सिंह के साथ एएसआई ज्ञानचंद सिंह, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक निर्मल राजवाड़े, महेन्द्र कुमार, अशोक राजवाड़े, शिवभजन कुजूर, बिरन सिंह, तीरथ राजवाड़े, अनिरुद्ध पैंकरा और सैनिक श्याम प्रकाश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम रहेगी जारी
पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी और सेवन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी।