पण्डो समाज को मिली कानून की जानकारी,जयनगर पुलिस ने पण्डोनगर में लगाया थाना कैंप......

पण्डो समाज को मिली कानून की जानकारी,जयनगर पुलिस ने पण्डोनगर में लगाया थाना कैंप......
पण्डो समाज को मिली कानून की जानकारी,जयनगर पुलिस ने पण्डोनगर में लगाया थाना कैंप......

बाल विवाह, बाल उत्पीड़न , साइबर फ्रॉड सहित अन्य अपराधों से बचाव की दी जानकारी

सूरजपुर 21 अप्रैल 2025 द शूटर ।सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए थाना जयनगर पुलिस ने सोमवार को ग्राम पंचायत पण्डोनगर के राष्ट्रपति भवन में थाना कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का उद्देश्य पण्डो समाज के लोगों को कानून से संबंधित जानकारी देना, सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करना और अपराध से बचाव के उपाय बताना था।

टीआई नरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में चला अभियान

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस जागरूकता कैंप में जयनगर थाना का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत सरपंच बसंती पण्डो एवं समाज के वरिष्ठजनों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर पण्डो समाज के जिला अध्यक्ष काशी राम पण्डो, आगरसाय पण्डो, सुखनंदन पण्डो, बुधनाथ पण्डो, सुखनाथ, रामकुमार और करीमन पण्डो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

बाल अपराध, सड़क सुरक्षा ,साइबर फ्रॉड,महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस

पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि बाल विवाह, बाल उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, साइबर फ्रॉड जैसे अपराध समाज को अंदर से खोखला कर रहे हैं। ऐसे मामलों में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। बच्चों की पढ़ाई में रुकावट डालने वाले बाल विवाह पर सख्त कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112, 1098 (बाल सहायता हेल्पलाइन) या नजदीकी थाना से तुरंत संपर्क करें।

ग्रामीणों ने उठाए सवाल, पुलिस ने दिए समाधान

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने खुले मंच पर अपनी समस्याएं और सवाल पुलिस के सामने रखे, जिनका तत्काल समाधान भी दिया गया। कुछ युवाओं ने सड़क सुरक्षा के नियमों पर सवाल पूछे, तो वहीं महिलाओं ने घरेलू हिंसा से जुड़े पहलुओं पर जानकारी मांगी।

सामुदायिक पुलिसिंग को मिल रहा समर्थन

थाना कैंप की इस पहल से यह स्पष्ट हुआ कि पुलिस और समाज के बीच की दूरी घट रही है। पण्डो समाज के प्रतिनिधियों ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए भविष्य में और भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की मांग की।

समापन पर किया गया आभार प्रदर्शन

कार्यक्रम के अंत में पण्डो समाज की ओर से सभी पुलिस अधिकारियों एवं स्टाफ का आभार प्रकट किया गया। ग्रामीणों ने भरोसा दिलाया कि वे अब सामाजिक अपराधों के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करेंगे।