पशु तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार तस्कर सलाखों के पीछे

पशु तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार तस्कर सलाखों के पीछे
पशु तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार तस्कर सलाखों के पीछे

बलरामपुर, 18 अगस्त 2025। थाना चांदों पुलिस ने पशु क्रूरता और अवैध तस्करी के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामले ग्राम नावाडीह के पास पशुओं को क्रूरता के साथ बूचड़खाने ले जाने से जुड़े हैं। पुलिस ने मौके से पशुओं को मुक्त कराकर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बहरहाल थाना चांदों पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पशु तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि पशु क्रूरता और अवैध तस्करी के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

पहला मामला: एकल तस्कर पर शिकंजा  

16 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी चांदों ने नावाडीह में छापेमारी की, जहां आरोपी परना मिंज एक बछिया को मारते-पीटते हुए झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहा था। बछिया के पैर में चोट के निशान पाए गए। पुलिस ने पशु को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 24/2025 दर्ज किया, जिसमें छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(डी) के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

दूसरा मामला: तीन तस्करों पर कार्रवाई 

18 अगस्त को एक अन्य सूचना के आधार पर पुलिस ने नावाडीह करचाडांड के पास छापा मारा। यहां हवरा, राजाराम और सुकुरुद्दीन अंसारी चार पशुओं—दो बछिया और दो गायों—को क्रूरता के साथ झारखंड के बूचड़खाने ले जाते पकड़े गए। पुलिस ने पशुओं को मुक्त कराकर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 28/2025 दर्ज किया। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।