पहलगाम हमले पर भड़के नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद कहा– मजहब पूछकर की गई हत्या बेहद शर्मनाक, पाकिस्तान समर्थित आतंकी भारत की साझी विरासत को बांटना चाहते हैं

पहलगाम हमले पर भड़के नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद कहा– मजहब पूछकर की गई हत्या बेहद शर्मनाक, पाकिस्तान समर्थित आतंकी भारत की साझी विरासत को बांटना चाहते हैं

सुरक्षा चूक पर केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार को घेरा, छत्तीसगढ़ के दिनेश मिरानिया को दी श्रद्धांजलि

अम्बिकापुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना, अमानवीय और देश की साझा संस्कृति पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि यह देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

शफी अहमद ने कहा कि हमले से ठीक पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख द्वारा भारत के विभाजन को लेकर दिया गया विवादित बयान और उसके बाद आतंकियों द्वारा सैलानियों से मजहब पूछकर उनकी हत्या किया जाना, एक सोची-समझी साजिश का संकेत है। उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी भारत की सांप्रदायिक एकता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस हमले में छत्तीसगढ़ के व्यापारी दिनेश मिरानिया सहित कई निर्दोष लोगों की जान गई है, जो अत्यंत दुखद है। वह सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आतंकी सीमा पार कर भारत में घुस आए, और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी, यह बेहद गंभीर चूक है। उन्होंने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से सुरक्षा तंत्र की समीक्षा की मांग की।शफी अहमद ने कहा कि आतंकियों और उनके समर्थकों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की दुस्साहसिक हरकत न कर सके। उन्होंने भरोसा जताया कि हमारे सुरक्षाबल जल्द ही इस हमले में शामिल आतंकियों का सफाया करेंगे।