पुलिया के अभाव में रास्ते में ही हुआ प्रसव, झलगी में ढोकर ले गए एम्बुलेंस तक

पुलिया के अभाव में रास्ते में ही हुआ प्रसव, झलगी में ढोकर ले गए एम्बुलेंस तक

सूरजपुर/भैयाथान।ग्राम पंचायत बड़सरा के आमाखोखा में खराब सड़क और झांपी मांडा नाले पर पुलिया न होने के कारण एक गर्भवती महिला को भारी कीमत चुकानी पड़ी। बुधवार को प्रसव पीड़ा से जूझ रही मान कुंवर का रास्ते में ही प्रसव हो गया, क्योंकि महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस बस्ती तक नहीं पहुंच सकी। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे झलगी में ढोकर एम्बुलेंस तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते अस्पताल नहीं पहुंच पाए। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह में मान कुंवर पति इंद्रदेव सिंह को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस खराब रास्ते और पानी से भरे नाले के कारण बीच में ही रुक गई। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए मान कुंवर को झलगी में बैठाकर नाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही बच्चे का जन्म हो गया। बाद में मां और नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान ले जाया गया, जहां दोनों सुरक्षित हैं।

लंबे अरसे से अनसुलझी समस्या जस की तस 

ग्रामीण धर्मजीत सिंह, लिखन सिंह, राम प्रसाद सिंह और समय लाल सिंह ने बताया कि 1949 में उनके पूर्वज यहां बसे थे, लेकिन आज तक नाले पर पुलिया और पक्की सड़क नहीं बनी। बरसात में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। स्कूली बच्चे, मरीज और आम लोग रोजाना परेशानियों से जूझते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पुलिया और सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

पहले भी हो चुकी है परेशानी

लगभग एक माह पहले सुनीता पति सोना सिंह और मुन्नी पति धर्म सिंह की तबीयत खराब होने पर भी एम्बुलेंस और महतारी एक्सप्रेस बस्ती तक नहीं पहुंच सकी थी। तब भी ग्रामीणों को झलगी में मरीजों को ढोकर नाला पार करना पड़ा था। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।