पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, 2200 रुपये नकद और ताश के पत्ते जब्त

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार, 2200 रुपये नकद और ताश के पत्ते जब्त

अम्बिकापुर: सरगुजा पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ अभियान तेज करते हुए उदयपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। 19 सितंबर 2025 को ग्राम सलका में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से 2200 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते और एक टॉर्च जब्त की गई।मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उदयपुर पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा और राजलाल मानिकपुरी, सत्येंद्र, वीर सिंह, कमल और बाबूलाल सभी सलका निवासी, को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध क्रमांक 146/25 दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक विजय राज सिंह, कृष्णपाल सिंह, आरक्षक हेमंत लकड़ा, सूरजबली सिंह, जगजीवन बेक, सैनिक नंदलाल साहू और नीरज साहू की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।