पुलिस की रफ्तार को नई ताकत, एसपी ने 14 थानों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया नवीन वाहन
बलरामपुर। जिला पुलिस अब और सशक्त होकर मैदान में उतरेगी। पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश (क्रमांक - पु.मु./यो.प्र./10/एमटी./3510/2025, दिनांक 14.08.2025) के तहत जिले को मिले 15 चमचमाते बोलेरो वाहनों में से 14 को पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बेंकर ने हरी झंडी दिखाकर थाना-चौकियों के लिए रवाना किया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार रक्षित आरक्षी केंद्र में आयोजित शानदार समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन, उप निरीक्षक संतोष प्रसाद, सहायक उप निरीक्षक अभिमन्यु सिंह और थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।इस दरम्यान पुलिस अधीक्षक ने प्रभारियों और चालकों को वाहनों के जरिए कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के साथ-साथ कार्यकुशलता और सावधानी बरतने के कड़े निर्देश दिए। ये नई गाड़ियां जिले में अपराध पर नकेल कसने और पुलिस की गतिशीलता को नई रफ्तार देंगी।