पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी, व्यापम वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
अम्बिकापुर। जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 के तहत सरगुजा संभाग के जिलों (सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) और पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में रिक्त आरक्षक पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। सूची छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट और सरगुजा के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की जा रही है। साथ ही, यह सूची संभाग के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कंट्रोल रूम में भी उपलब्ध है।
व्यापम के जरिए होगी लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित की जाएगी। पात्र अभ्यर्थियों के लिए व्यापम की वेबसाइट पर दोबारा रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन न करने पर अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
पारदर्शी भर्ती, सावधान रहें
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है। अभ्यर्थियों से अपील है कि वे किसी भी तरह की जालसाजी, धोखाधड़ी या लेन-देन से बचें। यदि कोई व्यक्ति भर्ती के नाम पर प्रलोभन देता है, तो तुरंत चयन समिति को सूचित करें।