पुलिस वेलफेयर: निशुल्क हेल्थ टॉक व परामर्श शिविर 17 अगस्त को

पुलिस वेलफेयर: निशुल्क हेल्थ टॉक व परामर्श शिविर 17 अगस्त को

अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस और रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए निशुल्क हेल्थ टॉक एवं परामर्श शिविर का आयोजन 17 अगस्त 2025 (रविवार) को रक्षित केंद्र अंबिकापुर में दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईपीएस श्री राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में न्यूरोफिजिशियन व इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. राहुल पाठक पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य परामर्श देंगे। बहरहाल इस शिविर में सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, नगर सेना, केंद्रीय जेल अंबिकापुर, पीटीएस मैनपाट और विभिन्न पुलिस शाखाओं के कर्मचारी व उनके परिवार भाग ले सकेंगे। यह आयोजन पुलिस वेलफेयर के तहत सकारात्मक कदम है, जो स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देगा।