पुलिसकर्मी पर हमला, 8 नशेड़ी युवकों ने की मारपीट, केस दर्ज

पुलिसकर्मी पर हमला, 8 नशेड़ी युवकों ने की मारपीट, केस दर्ज

अम्बिकापुर ।  बीते 10 अगस्त की रात 8:30 बजे एक सनसनीखेज घटना में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी मोतीलाल पैकरा पर 8 नशेड़ी युवकों ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब सीतापुर एसडीओपी राजेन्द्र मंडावी के साथ मोतीलाल कान्हा पेट्रोल पंप के पास ड्यूटी पर तैनात थे। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार एक क्लासिक खुली जीप में सवार 8 युवक मीना बाजार में घुसने लगे। एसडीओपी और मोतीलाल ने जब जीप को बाहर निकालने का निर्देश दिया तो युवकों ने उल्टा उन्हें घेर लिया। आरोपियों, जिनकी पहचान अरुण लकड़ा उर्फ पंडित, आलोक उरांव, प्रिंस उरांव, अन्ना उरांव, राजा उरांव, टक्कू उरांव, गोलू दास और अन्य के रूप में हुई, उन्होंने ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। नशे में धुत इन युवकों ने मोतीलाल पर हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर, सीने और पीठ में गंभीर चोटें आईं। हमले के दौरान जीप चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि अन्य आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले। एसडीओपी ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में टीमें गठित की गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।